2020 में Blog कैसे बनाये (WordPress Guide)

Social Media, Word Cloud, Marketing, Internet, Word

2020 में Blog कैसे बनाये और हर महीने 10,000 से अधिक कमाएं


तो, आप जानना चाहते हैं कि Blog कैसे बनाये (Kaise Banaye)? 2020 में, Blog शुरू करना पहले से आसान है, यहां तक कि अगर आप एक beginner हैं, जो web design या coding के बारे में कुछ भी नहीं समझते हैं.

थोड़े से guidance और सही tools के साथ, अपना professional या personal blog बना सकते हैं और वह भी सिर्फ 30 मिनट से कम समय में.
नए blogger जो सामान्य गलतियाँ करते हैं, उसे avoid करके आप कैसे एक successful blog बना सकते हैं, उसका पूरा process बताएंगे.

Blog कैसे बनाये सिर्फ 6 Steps में

यदि आपके पास किसी भी topic के ऊपर अच्छा knowledge है और आप इस knowledge को share करके Name, fame, money कमाना चाहते हैं तो आपका blogging में स्वागत है.
Start a blog in hindi

मेरे नजर में online पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है blogging. आज India के हजारों blogger है जो कि ब्लॉगिंग को career बना कर अच्छा खासा पैसा income कर रहे हैं. इसमें ना है Boss का चक्कर है और ना ही time का, आप अपने freedom के हिसाब से कभी भी काम कर सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपके पास एक Blog होना जरूरी है. सभी के पास technical knowledge ना होने की वजह से लोग blog बनाने के लिए डरते हैं. यह guide (Blog कैसे बनाये) उन लोगों के लिए है जिनके पास कोई blog बनाने का experience नहीं है.
यहां हम प्रत्येक और हर steps के बारे में पढ़ने जा रहे हैं जो एक blog बनाने के लिए आवश्यक है.

Step 1) एक सही Niche का चयन करें

एक blog शुरू करने से पहले आपको जो करने की आवश्यकता है, वह है blog का Niche. Niche से, मेरा मतलब है कि एक Topic या विषय जिसके बारे में आप blog बनाने जा रहे हैं.
यदि आप किसी भी random topic को लेकर blog बनाने और पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो यह 2020 में काम नहीं करेगा. जब आप किसी एक विषय पर ब्लॉग करते हैं तो आपकी सफलता की संभावना बेहतर होती है.
जब आप एक से अधिक विषयों के बारे में लिखते हैं, तो अपने blog को promote करना और अपने audience build करना मुश्किल हो जाता है.
Google भी ऐसी website को पसंद करता है, जो किसी एक विषय पर बनी हो.
Example: https://bloggingpitara.blogspot.com का niche blogging है. इसी तरह से आप entertainment, vehicles, beauty, fitness, computers, Finance, health, pets, Sports जैसे topic पर अपना blog बना सकते हैं.
यहीं पर सवाल आता है, हम कौनसा niche choose करें?
आप अपने जीवन के जिस भी पड़ाव पर हैं, हम सभी के पास कुछ विशेष कौशल और passion हैं. तो blog के लिए niche select करते वक्त आप इसका जरूर ध्यान रखें और knowledge, passion, interest के हिसाब से ही topic choose करें.
अपने आप से ये सवाल पूछें:
  • बिना बोर हुए किसी विषय के बारे में लिख सकते हैं.
  • कोई ऐसा topic खोजें जिसे आप किसी और से बेहतर जानते हों?
  • आप उस विषय को चुनें, जिसके बारे में आप आमतौर पर पढ़ते हैं.
  • क्या आप बहुत सी नई चीजें सीखने के लिए तैयार हैं?
अपने blog के topic को लेकर निश्चित होने के बाद next step पर चलते हैं:

Step 2) Blogging Platform चुने

Topic select करने के बाद पहली चीज जो आपको करने की ज़रूरत है, अपना blog कहां बनाना चाहिए; Self-Hosted Blog या Free Blog?

top blogging platform
इस data से आपको यकीन हो चुका होगा कि India में और पूरे विश्व में, सबसे ज्यादा blog WordPress पर ही बनते हैं. यह ज्यादातर blogger का blogging शुरू करने का पसंदीदा platform है, क्योंकि यह popular है और इसका उपयोग करना भी आसान है.

Note: दुनिया में 30% websites WordPress द्वारा संचालित हैं.
बेशक, यदि आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप BlogSpot free blog के साथ Sign up कर सकते हैं.
लेकिन आप blogging सीखने के लिए जिस भी blog या YouTube channel को follow कर रहे हैं, वह हमेशा आपको एक successful blog बनाने के लिए WordPress ही recommend करेंगे.

Step 3) Blog Name चुनें और Domain register करें

Domain name आपकी blog/ website का नाम है. जैसे Google.com, Yahoo.com, Oyepandeyji.com या किसी websites के किसी भी नाम को domain name कहा जाता है.
इसलिए एक बार जब आप blogging के लिए अपना niche तय कर लेते हैं, तो अगली चीज अपने blog का नामकरण करना होता है. अपने blog के लिए कोई भी नाम चुनने से पहले यह जरूर check करलें की उस नाम का domain मौजूद हो.
GoDaddy, BigRock, NameCheap जैसी कंपनियों के websites से आप सस्ते में अपने blog के लिए domain buy कर सकते हैं.

domain kaise kharide
अपने blog के लिए एक उपयुक्त domain खोजने के बाद, आप साइट पर register प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं और अपने Debit / Credit card के माध्यम से payment कर सकते हैं.

bigrock payment
Domain Name खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें:
  • Domain को short और simpleरखें, ताकि उच्चारण करने और type करने में आसान होना चाहिए.
  • Digit वाले domain name को खरीदने से बचें. जैसे blogging90.com, tip4u.com, यह हमेशा लोगों को confuse करते हैं यह एक digit था या शब्दों में लिखा गया था.
  • कोशिश करें अपने niche से संबंधित domain खोजें, जैसे SarkariNaukari.com जो Govt. jobs से related information share करता है, MasterBlogging.com, जहाँ वे blogging के बारे में information देते हैं.

Step 4) Blog के लिए एक अच्छी Hosting खोजें

Domain खरीदने के बाद अब बारी है Hosting की.
एक Hosting एक online server है जो आपको data store करने में मदद करता है.
मुख्य रूप से Hosting ऐसी जगह है जहां WordPress install किया जाएगा और आपके blog text, images, design, files सब कुछ इस server पर store किया जाएगा. एक blog के लिए server एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है, इसलिए आपको hosting company का चयन बहुत सावधानी से करना चाहिए.
Internet पर बहुत सारे hosting company अपनी service प्रदान कर रही है, मैं आपको Hostgator or Resellerclub के साथ जाने की सलाह दूंगा.
यह बाजार में सबसे अच्छा support प्रदान करते हैं और Beginner’s के लिए एकदम सही हैं. यदि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो आप उनकी सेवा को जरूर पसंद करेंगे. Resellerclub की plans सस्ती हैं और उनकी सेवाओं का उपयोग करना बहुत आसान है.
Web hosting को buy करने के लिए आप इन steps को follow करें:
1: Go to Reselleclub Website & click on Shared Hosting Buy Now button.

resellerclub hosting kaise kharide
2: यहां से किसी भी Plan को select करें और Buy Now button पर click करें.

resellerclub shared hosting plans
3: Domain name enter करें, CodeGuard, SiteLock को uncheck करें और Continue to Checkout पर click करें.

select your domain name
4: Your Order Summary के अंदर Duration (1 Years) को set करें और PROCEED TO CHECKOUT पर click करें. Coupon Code automatically apply हो जाएगा.

order summery
5: नए customer CREATE AN ACCOUNT पर click करके पूछे गए सभी details भरें और account बनाएं.

create account
6: अगला चरण आपके पास payment option आएगा. आप Debit card, Credit card, Net banking, UPI के माध्यम से payment कर सकते हैं.
Congrats!! आपने अपनी Hosting खरीद ली है.
कुछ minute प्रतीक्षा करें, फिर अपने account से संबंधित important details के लिए अपना email देखें.
यदि आप video देखकर सीखना पसंद करते हैं, तो यहां Hosting खरीदने का video है जो आपकी मदद करेंगे:

Step 5) Install WordPress

Domain और Hosting खरीदने के बाद, blog कैसे बनाये जानने के लिए WordPress install करना होगा.
इससे पहले domain को hosting से connect करने के लिए Nameserver Update करना होगा.
1: Open Resellerclub hosting Dashboard & click on your domain name.

Resellerclub dashboard
2: Name Server option के नीचे View Details पर click करें.

resellerclub nameserver
3: यहां पर दिए गए 2 Name server को copy करके कहीं पर save कर देना है या इस windows को close ना करें.

resellerclub name servers
4: Login to your Domain account (Bigrock). Click on your Domain name.

bigrock domain registration
5: जब आप Name Servers पर click करेंगे यह आपको domain का default name servers मिलेगा. First, इन चारों name server को remove करें और hosting के अंदर जो 2 name server हमने copy किया था उसे paste करें. Click on Update Name Servers.

bigrock default name servers
6: WordPress Install करने के लिए अपने Resellerclub hosting account में login करेंGo To cPanel पर click करें.

Resellerclub manage hosting
7: Softaculous Apps Installer section के अंदर WordPress script को install करें.

softaculous-aaps-installer
8: Fill out this section: इसे fill करने के लिए आप मेरा video जरूर देखें, जो नीचे दिया गया है.

setup-wordpress-installation
That’s it. आपने अपनी पहली WordPress site set up कर दिया है.
यहां WordPress installation का पूरा process video के जरिए देख सकते हैं.

Step 6) Blog design के लिए अच्छी Theme खोजें

Blog design आपके blog का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि एक अच्छा design यह सुनिश्चित करेगा कि आपके visitors आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे. वास्तव में, इसी से आपके readers आपके blog को याद रखेंगे.
यदि आप चाहते हैं कि आपका blog सफल हो, तो आपको एक अच्छे design की आवश्यकता होगी. एक अच्छी design के बिना, कोई भी आपकी content पर ध्यान नहीं देगा.
बाजार पर बहुत सारे free और premium WordPress themes उपलब्ध हैं. मैं हमेशा premium theme को use करने की सलाह देता हूं. लेकिन domain, hosting पर पैसा invest करने के बाद ज्यादातर beginners themes पर invest करने को कतराते हैं.
आप Astra, OceanWP, Sydney, Customify, ColorMag जैसे Free Themes को अपने ब्लॉक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Themes search करने के लिए आप WordPress dashboard में Appearance section के अंदर Themes पर जाएं और Add New पर क्लिक करें, यहां आपको बहुत सारे free themes मिल जाएंगे.
Appearance >>Themes >>Add New

आगे क्या करें (WordPress Blog Kaise Banaye)!

जब आपने अपना blog शुरू कर दिया है, तो आप सोच रहे होंगे कि “आगे क्या है?”
  • पहले अपने blog के अंदर कुछ जरूरी settings करें जैसे Delete Default Post & Page, WordPress profile, Set the time zone, Set Permalinks etc.
  • एक blog के लिए कुछ जरूरी pages है जैसे about, privacy policy, disclaimer, contact us page जरूर बनाएं.
  • अपनी blog की पहचान के लिए Logo और site icon बनाएं.
यह सारे changes करने के बाद अब बारी है अपने blog के लिए content लिखने की.

Post a Comment

0 Comments