बिना फ़ोन नंबर के unlimited Gmail ID कैसे बनाये?

Gmail account kaise banaye
Gmail ID कैसे बनाये

Gmail ID कैसे बनाये? यदि आप अपने blog या Business के लिए नया Gmail ID बनाना चाहते हैं, तो Google आपसे फ़ोन नंबर verification के लिए कह सकता है. हाल ही में Google ने इसे अनिवार्य कर दिया है.
यदि किसी कारण से आप अपना फ़ोन नंबर दर्ज नहीं करना चाहते हैं, तो यह post आपको unlimited Gmail account फोन नंबर के बिना बनाने में मदद करेगा.

Letters, Email, Mail, Hand, Write, Contact, Glut, Spam

बिना फ़ोन नंबर के Gmail ID कैसे बनाये?

बिना mobile नंबर verification के कई Gmail account बनाने के लिए मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं. चाहे आपके पास computer, laptop हो या फिर Android phone, आप किसी भी device के अंदर multiple Gmail ID बना सकते हैं.

1) Computer में Gmail account कैसे बनाये

1) सबसे पहले अपना browser (Mozilla Firefox or Google Chrome) खोलें.
2) Google Chrome browser के top corner में 3 dot पर क्लिक क्लिक करें और New Incognito Window का चयन करें या keyboard में ctrl+shift+N press करें.
Or, Firefox browser menu पर क्लिक करें और New Private Window mode चुनें.
Chrome New Incognito Window
Chrome browser
3) फिर एक नया browser page open होगा, वहां पर आपको gmail.com पर जाना होगा और यहां Create an account पर क्लिक करें.
Gmail ID kaise banaye
4) दिए गए सभी field को भरें जैसे First name, Last name, Username, Password (Username unique होना चाहिए) और Next button पर क्लिक करें.
create Gmail ID
5) अब आपके सामने चार field है, उसमें phone number और recovery email address optional है. यानी इन 2 field को आप blank छोड़ सकते हैं. Date of birth, Gender को fill करने के बाद Next button पर क्लिक करें.
create Gmail ID without number
6) Next, Privacy and Terms पेज open होगा, उसमें नीचे जाकर आप I agree पर क्लिक करें. अब आपका Gmail account create हो चुका है.

2) Smartphone में Gmail account कैसे बनाये

1) सबसे पहले आप अपने Android phone के Settings में जाइए और Account & syncSync (Depends upon your mobile) पर क्लिक कीजिये.
2) Sync में आपको सबसे निचे “Add Account” का option मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
Gmail Id in android phone
3) Add an Account के अंदर “Google” पर क्लिक करें.
4) नई अकाउंट बनाने के लिए “Create account” पर क्लिक कीजिये.
create gmail account
create a gmail account mobile
5) अब Create a gmail account के अंदर First name, Last name, Username, Password सारे field को fill up करके account बना लीजिए.
इस तरह से आप Gmail Account बना सकते हैं, वो भी बिना Mobile Number Verify किए.
Youtube पर Gmail ID कैसे बनाएं?
YouTube में Sign in करने के लिए, पहले आपको एक Gmail account बनाना होगा. इसलिए Youtube पर आप Gmail ID नहीं बना सकते.
तो उपरोक्त guide में बिना फोन नंबर के Gmail id कैसे बनाये, उसके दो method के बारे में चर्चा की गई है. आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, इससे आप दूसरों के साथ भी साझा करें. आपके पास इसके संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो नीचे comment में आप उससे पूछ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments