Best Hosting Kaise Kharide HostGator, ResellerClub

hosting kaise kharide

क्या आप एक professional wordpress blog बनाना चाहते हैं?
WordPress blog के लिए सबसे पहले आपको एक Domain और Web Hosting kaise kharide. अगर आपने अभी तक domain नहीं खरीदा है, तो Godaddy, Bigrock और Namecheap से cheap domain खरीद सकते हैं.
कई बार नए blogger सस्ते और free hosting के चक्कर में कुछ ऐसी hosting buy कर लेते हैं जिसके लिए उन्हें बाद में पछताना पड़ता है.
इसलिए hosting खरीदने से पहले expert से उसके बारे में जरूर राय ले और जिन्होंने उस hosting को use किया है उनका reviews जरूर पढ़ें. कई बार आप और एक गलती करते हैं जिस service provider से domain खरीदते हैं वहीं से ही hosting भी खरीद लेते हैं.
कोई company अच्छे domain provide करता है इसका मतलब यह नहीं है कि वह अच्छे hosting service भी अच्छा हो. तो चलिए जानते हैं कैसे आप एक अच्छी web hosting खरीद सकते हैं.
Hosting kahan se kharide (Hosting Company)
ऐसी बहुत सारी companies है जो कि आपको अच्छी hosting provide करती है. आप इन companies से 99₹/ month से लेकर 6000₹/ month या उससे ज्यादा पैसे का hosting buy कर सकते हैं. लेकिन अगर आप एक नया blog बना रहे हैं तो आपको Rs. 200 के अंदर एक अच्छी web hosting मिल जाएगी.
आपके blog का page load speed depend करता है आपके hosting के ऊपर और यह Google में एक ranking factor भी है. इसलिए अच्छी hosting इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. यहां पर कुछ popular और most reliable web hosting के नाम दिए गए हैं.
  • Hostgator (I recommend)
  • Bluehost
  • ResellerClub
  • Godaddy
  • SiteGround
  • NameCheap
Hosting खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
जब भी आप hosting खरीदने के लिए किसी भी website में जाते हैं, तो वहां पर आपको बहुत तरह के plans देखने को मिलते हैं. लेकिन कौन सा plan आपके लिए best रहेगा और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है, चलिए जानते हैं.
मुख्य रूप से कोई भी hosting company तीन तरह की hosting services provide करती है: Shared hostingVPS hosting और Dedicated server.
एक नए blog के लिए shared hosting ही सबसे best है, लेकिन इसमें भी अलग-अलग तरह के plans होते हैं जैसे कि Linux hosting, Windows hosting, WordPress hosting, Cloud hosting.
ज्यादातर लोग Linux shared hosting को ही prefer करते हैं, लेकिन अगर आपका blog India के साथ साथ दूसरे country को भी target करके बनाया गया है तो आपके लिए Cloud hosting भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 
यदि आप Cloudflare जैसे CDN का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Cloud hosting लेने की जरूरत नहीं है Linux hosting में भी आप एक अच्छी servide पा सकते हैं.
Disk Space: यह आपके hosting का storage capacity है. Generally एक नए blog के लिए 10GB का disk space काफी होता है, लेकिन हो सके तो आप unmetered या unlimited वाला hosting plan खरीदें.
Bandwidth: जब कोई visitor आपकी website को access करता है तो आपका server कुछ data/ memory use करता है उस information को share करने के लिए इसे bandwidth कहते हैं. हर महीने आपके server का कितना bandwidth use होगा यह depend करता है आपकी page size, visitors, page views.
SSL Certificate: आजकल almost सारे hosting companies free में आपको SSL certificate दे रहे हैं. यह आपके ब्लॉग को secure रखने के साथ-साथ, Google ranking factor भी है.
24*7 Support: Hosting की वजह से कई बार आपके site में problem रहते हैं जिससे resolve करने के लिए आपको company support बेहद जरूरी है. अगर उस company की customer support अच्छा नहीं है मैं कभी भी उस hosting को आपको recommend नहीं करूंगा.
UpTime: आपका website कितना time online रहता है उसे Uptime कहते हैं. कभी कभी कुछ कारणवश आप का server down हो जाता है और आपके visitors आपके site को access नहीं कर पाते हैं इसे Downtime कहतेहैं. यदि आपके hosting का monthly downtime 24 hour से ज्यादा है तो यह आपके blog के लिए अच्छा नहीं है.
इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए मैं आपको आज दो hosting company के बारे में बताने वाला हूं जो कि मैं persionally use करता हूं. तो चलिए जानते हैं कैसे आप वहां से hosting खरीद सकते हैं.

HostGator India se hosting kaise kharide

Step 1: सबसे पहले आपको HostGator India के website में जाना है और यहां से Get Started Now! पर click करना है.

hostgator hosting kaise kharide
Step 2: यहां पर Hostgator के Shared hosting में चार plans है Starter, Hatchling, Baby
और Business. इनमें से जो भी plan आपके लिए suitable है उसे select करें और Buy Now पर click करें.

hostgator shared hosting plans
Step 3: Buy Now पर click करने के बाद आपके सामने एक popup open होगा, यहां आप से पूछा जाएगा,Do you already have a domain for your hosting plan?
यहां Yes पर click करें.
Step 4: इसके बाद और एक popup open होगा जहां पर आपको अपना domain name add करना होगा. नीचे Backup Your Hard Work, Encrypt Sensitive Information & Protect your site from Hackers जैसे checkbox को uncheck करके अपना पैसे बचाएं. इन सबके बाद Continue पर click करें.

enter existing domain name
Step 5: अब आपके सामने इस तरह का order summary open होगा, यहां आप अपने हिसाब से hosting का duration select कर सकते हैं. यहां पर आप जितने ज्यादा समय के लिए hosting खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा discount मिलेगा.
मैं आपको recommend करूंगा आप पहले 3 month या 6 month का hosting buy करें. अगर आपको उसकी service पसंद आती है तो आप उसे ज्यादा समय के लिए upgrade कर सकते हैं.
यहां अपने plan का duration select करने के बाद Continue पर click करें.


Step 6: अगर आपका Hostgator account नहीं है, तो आप यहां पर Create an Account पर click करके अपना नाम, address, email id, mobile no. डालकर account बना सकते हैं. अगर पहले से आपका account है तो अपना Username और Password डालकर Login कर सकते हैं.

create account
Step 7: अपने account में login करने के बाद आपके सामने Payment Option आएगा. आप यहां से अपना paymeny mode select करें और Customer Agreement checkbox पर check करके Pay Now पर click करें.

select payment option
Step 8: Next Payment Information के अंदर debit card, credit card, net banking, UPI में से कोई एक option को select कर सकते हैं. जहां मैंने Debit cards को select किया है और अपना card details डालकर Make Payment पर click करें.

add payment information
अगले page में आपको OTP code verify करने को कहा जाएगा जो कि आपके registered mobile number पर आएगा. OTP verify करने के बाद आपका transaction complete हो जाएगा. पूरा process complete होने के बाद आपके mail पर hostgator की तरफ से hosting details के साथ message आएगा.
इसी तरह से आप ResellerClub से भी hosting kaise kharide चलिए जानते हैं.

ResellerClub hosting kaise kharide step-by-step guide

Price, performance और support को नजर में रखते हुए मैं ResellerClub का hosting use करता हूं.
Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक primary domain की जरूरत होगी, इससे आप बाद में change नहीं कर सकते हैं. इसीलिए पहले आप एक अच्छा सा domain name buy कर लीजिए या फिर एक अच्छा सा domain name select करके रखिए जो available हो, हो उसे आप अपने hosting provider से भी buy कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप ResellerClub website में जाएं और यहां से Shared Hosting के Buy Now पर click करें.

resellerclub hosting kaise kharide
Step 2: यहां पर 3 plans है, इन में से जो भी plan आपके लिए सही है उससे select करें.

resellerclub shared hosting plans
Personal: अगर आप एक brand new domain से शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए यह plan सही है. यहां आप सिर्फ एक ही domain को host कर सकते हैं, अगर आपका कोई दूसरा blog बनाने का इरादा नहीं है तो यह इसे select करें.
Business: ज्यादातर blogger यही plan choose करते हैं और मैंने भी यही plan लिया है. यहां आप तीन domain को host कर सकते हैं. ज्यादातर blogger का 2 से 3 blog होता है उनके लिए यह best plan है.
Pro: अगर आप का 3 से ज्यादा blog है तो आप Pro plan choose कर सकते हैं. अगर आपका multiple blog है तो एक जगह सारे domain को host करने से अच्छा है आप अलग अलग hosting puchase करके उसमें अपने 2-3 domain को host करें.
जो भी hosting plan आप के लिए सही है उसे decide करने के बाद अब Buy Now पर click करें.
Step 3: अब आपके सामने एक pop up open होगा, यहां box में जो भी domain name अपने buy किया होगा उसे enter करें.
नीचे CodeGuard और SiteLock को uncheck करें. क्योंकि इसके लिए आपको कुछ extra पैसे देना होगा जिसकी जरूरत नहीं है और Continue To Checkout पर click करें.

select your domain name
Step 4: यहां Your Order Summary में से अपने hosting का duration select करें. आप चाहें तो 3 month, 6 month, 1 year से लेकर 3 year तक का select कर सकते हैं. मैंने यहां पर सिर्फ 6 month के लिए buy किया है.
Hosting durations select करने के बाद Proceed To Checkout पर click करें.

order summery
Step 5: अब आपको एक account बनाना पड़ेगा, इसके लिए आप Create an Account पर click करके अपना नाम, address, mobile number, gmail id, password डालकर अपना account बना लीजिए.

create account
Step 6: Please Choose Your Payment Method
अब आपको यहां से अपना payment method select करना है, debit card, credit card, net banking, UPI में से कोई भी एक option को select करके Pay Online पर click करें.
Step 7: अब next page में आपके सामने Billing information, Shopping address और Payment information आएगा. Payment information के अंदर अपना card details डालकर Make Payment पर click करें.
जैसे ही आपका payment complete हो जाएगा तो आपके सामने इस तरह का एक message आएगा. Thank you for your purchase!
इसके बाद आप के registered gmail account में 4-5 mail जाएगा, जिसमें आपका payment details, hosting details और Cpanel detail भी मिलेगा.
इसके बाद आप अपने domain को hosting के साथ connect करके wordpress install कर सकते हैं और एक नया blog बना सकते हैं.
सिर्फ 5 मिनट में ResellerClub Hosting कैसे buy करे जाने के लिए नीचे दिए गए video को देखें.


आशा करता हूं Hosting kaise kharide यह guide आपको बहुत helpfull होगा और आप अपने blog के लिए एक अच्छी hosting purchase कर सकेंगे.

Post a Comment

0 Comments